रोड चौड़ीकरण में पुलिस लाईन चौराहे पर पुराने मंदिर को क्षति पहुंचाने का विरोध, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर में सड़क चौड़ीकरण के दौरान 80 वर्ष से अधिक पुराने जन आस्था के केंद्र मंदिर को क्षति पहुंचाने की आशंका को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध सामने आया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के जरिये ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा में पुलिस लाइन के सामने ओवरब्रिज के सामने स्थित भगवान देवनारायण, भगवान बजरंगबली और भगवान भैरू नाथ का संयुक्त मंदिर पिछले 80 वर्षों से अधिक समय से आमजन की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। प्रशासन द्वारा गंगापुर चौराहा से सुखाड़िया सर्कल तक सड़क चौड़ीकरण की योजना के तहत इस मंदिर को ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है, जबकि ओवरब्रिज के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध होने के बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि यह मंदिर भीलवाड़ा वासियों की गहरी आस्था से जुड़ा हुआ है और प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर को यथावत रखते हुए भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य संभव है, इसके बावजूद नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के संबंधित अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इससे आमजन में भारी रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि मंदिर को क्षति पहुंचाने की योजना पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो आमजन आंदोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अंत में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि उक्त मंदिर को नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य से मुक्त रखने के आदेश जारी किए जाएं।
