वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ भीलवाड़ा में विरोध जताया

वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ भीलवाड़ा में विरोध जताया
X

भीलवाड़ा। केंद्र सरकार द्वारा अपनी हठधर्मिता करते हुए लाए जा रहे वक्फ अमिटमेंट बिल के विरोध में आज भीलवाड़ा शहर के हुसैन कालोनी मस्जिद के पैश इमाम सलीम अकबरी के साथ वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज के नेतृत्व में असवैधानिक वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ विरोध किया गया ! केंद्र सरकार इस बिल के जरिए मुसलमानों की संपत्तियों पर कब्ज़ा करना चाहती है।

वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमिद रंगरेज ने कहा कि घर केंद्र सरकार इस वक्फ संसोधन कानून बिल को लागू करती है तो इस के खिलाफ भीलवाड़ा में बड़ा आंदोलन होगा।

इस मौके पर एडवोकेट वसीम डबगर निसार सिलावट अकरम मेवाफरोश इमरान अंसारी राजु अंसारी नफिस मुल्तानी जाफर पठान बिट्टु अंसारी, सहित लोग ने वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ विरोध किया।

Next Story