पीड़ित बच्चो को निःशुल्क क्लब फुट श्यू उपलब्ध कराये

पीड़ित बच्चो को निःशुल्क क्लब फुट श्यू उपलब्ध कराये
X

भीलवाड़ा। अक्षय सेवा संस्था द्वारा पूर्व में संचालित जन्म जात टेढ़े मेढ़े पाँव (क्लब -फुट) से पीड़ित बच्चो को निःशुल्क क्लब फुट श्यू उपलब्ध कराने की कड़ी में आज लोकसभा सचेतक, भाजपा प्रदेश महामंत्री, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के सानिध्य में दो बच्चो बेबी गीता व बेबी शबनम को निःशुल्क क्लब -फुट श्यू लगाये गये ।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने चिकित्सालय परिवार की ओर से सांसद का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । संस्था अध्यक्ष पवन नागौरी ने बताया कि संस्था के पास अब तक इस रोग से पीड़ित 107 बच्चे पंजीकृत है एवं अभी तक 5 बच्चो को क्लब फुट श्यू लगाये जा चुके है । संस्था के संरक्षक चन्द्र देव आर्य, उपाध्यक्ष नन्द गोपाल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा लीला शर्मा, सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी ने इस कार्यक्रम में सांसद का आभार प्रकट किया।

Next Story