बालाजी मंदिर पर 1101 कन्याओं को कराया भोजन

बालाजी मंदिर पर 1101 कन्याओं को कराया भोजन
X

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) कस्बे के आचार्य मोहल्ला स्थित 700 वर्ष प्राचीन मंदिर गढ़ के बालाजी परिसर मे श्रद्धाभाव के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्त हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए पहुँचे!. इस अवसर पर रावत युग प्रदीप सिंह राणावत, पुजारी प्रहलाद दास, व्यवस्थापक जगदीश आचार्य मौजूद रहे !श्री हनुमान के रूप का विशेष आकर्षक श्रृंगार व एक दिन पूर्व सुन्दरकांड का पाठ किया गया! और को मंदिर पर विशेष सजावट कर 1101 कन्याओं को भोजन करवाया गया !कार्यक्रम मे नंदकिशोर आचार्य, सत्यनारायण आचार्य, पहलवान किशन सिंह राव,तुलसीराम भांड,नारायण आचार्य व गढ़ के बालाजी सेवा समिति कार्यकर्ता का सहयोग रहा!

Tags

Next Story