150 जरूरतमंदों को स्नेह भोजन कराया

150 जरूरतमंदों को स्नेह भोजन कराया
X

भीलवाड़ा | शहर के सामाजिक संगठन श्री गौसेवा मित्रमंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा "नर सेवा नारायण सेवा प्रकल्प" के अंतर्गत एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत राम धाम सेवा बस्ती में रह रहे 150 जरूरतमंदों को गाय के शुद्ध घी से निर्मित दाल-बाटी और चूरमा का वितरण किया गया।

इस सेवा आयोजन में शहर विधायक अशोक कोठारी ने स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया और स्वयं भी भोजन को प्रसाद रूप में ग्रहण किया। विधायक कोठारी ने संगठन के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक और मानवीय पहल बताया।

संगठन के अध्यक्ष अमन शर्मा ने जानकारी दी कि "गौ सेवा मित्र मंडल" के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया है कि वे अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं में कटौती कर प्रतिमाह एक निश्चित राशि सेवा कार्यों के लिए समर्पित करेंगे। उनका उद्देश्य है कि यह सेवा निरंतर चलती रहे और अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचे। इस अवसर पर संगठन के बिलेश्वर डाड, शुभम सोनी, शुभांशु जैन,प्रीति त्रिवेदी, अनिल सोनी, अभिषेक चंडालिया, हेमन्त चौबीसा, गोविंद गुर्जर, सात्विक शर्मा, अक्षत व्यास आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story