प्रांतीय प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित

भीलवाड़ा राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन जिला शाखा भीलवाड़ा के मुख्य चुनाव अधिकारी नरेन्द्र कुमार तातेड वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद व चुनाव अधिकारी गौरव सोमानी वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद की देखरेख में जिला शाखा के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी सोमानी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के दौरान 6 प्रांतीय प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ लेकिन अध्यक्ष पद हेतु विधान व रोटेशन प्रणाली के आधार पर सहायक लेखाधिकारी द्वितीय का पद होने से सहायक लेखाधिकारी द्वितीय से तीन नामांकन प्राप्त हुए जिसमें गोपाल लाल बियाणी,निर्मला वैष्णव व संजय लोहिया अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार रह गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी तातेड के अनुसार कृषि विभाग में अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ हुई। जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 261 मतदाताओं में से 193 मतदाताओं ने अपना मत डाला जिसमें गोपाल लाल बियाणी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए एवं हर्ष सिंह राठौड़ सहायक लेखाधिकारी प्रथम, ओमप्रकाश माली सहायक लेखाधिकारी द्वितीय व कनिष्ठ लेखाकार में दिनेश शर्मा ,कार्तिक सोडाणी, विजेंद्र पाल सिंह राणावत तथा महेश कुमार प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए ।नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को मुख्य चुनाव अधिकारी तातेड ने शपथ दिलाई। चुनाव अधिकारी सोमानी के अनुसार लेखा साथियों में चुनाव का बड़ा ही उत्साह था विशेष कर नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का उत्साह देखने लायक था। सभी ने चुनाव टीम को पूरा सहयोग देते हुए सोहार्द वातावरण में बिना किसी आरोप प्रत्यारोप के चुनाव संपन्न हुए जो संगठन हित में कहा जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक देवेन्द्र सोमानी ने कहा कि हार जीत होती रहती है, चुनाव परिणाम के बाद सभी लेखा साथी एक हैं। सभी साथियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में भीलवाड़ा जिले का जो नाम है उसको कायम रखते हुए छवि बनाए रखना है। सभी को संगठित रहना है क्योंकि लेखा संवर्ग का संगठन बहुत छोटा संगठन है। सोहार्द वातावरण में चुनाव संपन्न होने पर सभी का आभार प्रकट करते हुए बधाई दी एंव किसी भी लेखा साथी को कार्यालय में कभी कोई परेशानी आती है तो संगठन आपके साथ हमेशा खड़ा मिलेगा। संरक्षक विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि कार्यालय में दबाव में आकर कार्य नहीं करना चाहिए लेकिन नियमो की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। हमें संगठित रहना होगा चुनाव के बाद हम सभी एक हैं ।चुनाव टीम में प्रवीण शर्मा, दिलीप सिंह, देवी सिंह का सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर 30 जून को सेवानिवृत होने वाले लेखा साथी लक्ष्मीनारायण सोमानी लेखाधिकारी, जगदीश चंद्र शर्मा सहायक लेखाधिकारी प्रथम व बालू लाल माली सहायक लेखाधिकारी द्वितीय का भी संगठन की ओर से उपर्णा व पगडी धारण कराकर सम्मान किया गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा और निवर्तमान जिला मंत्री मनीष बल्दवा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले में कार्यरत लेखा कार्मिक और अधिकारीगण उपस्थित रहे।