गुलाबपुरा में जनसुनवाई: जिला कलेक्टर संधू ने जनसमस्याओं को गंभीरता से लिया, विभागों को दिए समाधान के निर्देश

भीलवाड़ा । सुशासन की दिशा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार मांह के दूसरे गुरुवार को गुलाबपुरा कस्बे में जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने उपखंड कार्यालय सभागार में जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याएं सुनीं।
जनसुनवाई के दौरान 25 प्रकरण दर्ज हुए,
परिवादियों द्वारा पेंशन, आधार सीडिंग, अतिक्रमण हटाने, पेयजल, विद्युत आपूर्ति कराने, नाले की सफाई एवं रोड लाईट चालू करने, नल कनेक्शन करने एवं कानूनी कार्यवाही से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किये गये, जिनमें से ज्यादातर परिवेदनाओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
जनसमस्याओं का त्वरित समाधान
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पेयजल संबंधी समस्याओं को देखते हुए जलदाय विभाग को टैंकर सप्लाई बढ़ाने तथा गर्मी के मौसम में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हुरड़ा की एक महिला द्वारा खारे पानी की समस्या प्रस्तुत करने पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए।
आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन हेतु सकारात्मक पहल
गुलाबपुरा में आयुर्वेदिक चिकित्सालय हेतु भवन नहीं होने की जानकारी पर कलेक्टर श्री संधू ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि रेफरल चिकित्सालय परिसर में भूमि उपलब्ध है, तो वहां आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजा जाए, जिससे नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।
सड़क, भुगतान एवं अन्य मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई
नगर पालिका क्षेत्र की सड़क की स्थिति एवं भुगतान से संबंधित प्रकरणों पर भी जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पालिका अधिशासी अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने तथा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की सहभागिता
जनसुनवाई में वार्ड पार्षदों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं को रखा, जिन्हें जिला कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक सुना और समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। वरिष्ठ पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
जनसुनवाई उपरांत जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फेलोशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय समन्वय के साथ जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रोहित चौहान एवं तहसीलदार रणवीर सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, अधिशासी अधिकारी तेजपाल सिंह, बीईईओ सत्यनारायण नागर, ब्लॉक सीएमएचओ सौरभ गुप्ता, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी हेमलता मीणा सहित जलदाय, कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, विद्युत, सांख्यिकी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।