10 बूथों पर पल्स पोलियो की दवाई पिलाई

X
By - vijay |23 Nov 2025 3:42 PM IST
भीलवाड़ा -श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा बूथ नं. 21 से 30 तक 10 बूथों को गोद लिया गया। उद्घाटन कपड़ा व्यवसायी जय कुमार अग्रवाल ने किया। सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर कई सारे बच्चे-बच्चियों को दवाई पिलाई गई।
समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस अवसर पर सुभाष गर्ग, कैलाश पांड्या आदि उपस्थित थे।
Next Story
