पंजाब के राज्यपाल कटारिया का गुलाबपुरा दौरा, निजी कार्यक्रम में की शिरकत

X
By - भारत हलचल |22 Sept 2024 4:46 PM IST
आसींद (मंजूर) गुलाबपुरा कस्बे में आज पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया अपनी धर्मपत्नी के साथ गुलाबपुरा में निजी यात्रा पर रहे। श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन नानक श्रावक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत लाल चपलोत के निवास स्थान पर आए राज्यपाल की अगवानी जिला कलेक्टर नमित मेहता, आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला,जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने की और पुलिस ने सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष संपतलाल चपलोत के परिवार वालों ने गुलाबपुरा कस्बे वासियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।
Next Story
