पुरावत चुने गए 9वीं बार महामंत्री
भीलवाड़ा। राजस्थान इंटक द्वारा जारी निर्देशानुसार संघठन के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देशानुसार भीलवाड़ा सिंथेटिक्स मजदूर संघ (मंडपम) की कार्यकारिणी के चुनाव राजस्थान इंटक के महामंत्री नारायण गुर्जर, जिला अध्यक्ष दीपक व्यास एवं प्रताप सिंह राजपूत की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, सत्यनारायण सेन, भैरू सिंह टांक एवं कालूलाल बलाई द्वारा संपन्न करवाए गए।
चुनाव में पप्पू सिंह दरोगा अध्यक्ष पद पर एवं छोटू सिंह पुरावत लगातार नौवीं बार महामंत्री के पद पर चुने गए, इनके साथ ही खाता प्रतिनिधियों के भी चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सभी श्रमिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। खाता प्रतिनिधियों में रामराज मीणा, शिवदयाल कुम्हार, भैरूलाल बलाई, रामेश्वर लाल वैष्णव, दिनेश कुमार वैष्णव, लादू लाल गाडरी, लक्ष्मण सिंह, तोताराम बलाई, भंवर सिंह पुरावत, महिपाल सिंह राणावत, लोकेंद्र सिंह, कालू सिंह, युवराज सिंह, गोविंद सिंह, पूरणमल मेहरा एवं राम प्रसाद शर्मा चुने गए।
चुनाव संपन्न होने के पश्चात् सभी श्रमिकों ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ महामंत्री छोटू सिंह पुरावत एवं नव-निर्वाचित श्रमिक प्रतिनिधियों का डीजे एवं ढोल नगाड़ो के साथ विजय जुलूस निकालकर उन्हें साफो एवं मलाओं से लाद दिया। विजय प्रत्याशियों की घोषणा पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश व्यास द्वारा की गई एवं निर्वाचित प्रत्याशियों को सदैव श्रमिक हितों के लिए तत्पर रहने का आव्हान किया।