कंवलियास में दिखा अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

कंवलियास में दिखा अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
X

सवाईपुर (सांवर वैष्‍णव)। क्षेत्र के कंवलियास गांव में बुधवार रात एक विशाल अजगर सांप के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया। अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

ग्रामीण गणेश मल शर्मा ने बताया कि रात के समय गांव के पास जंगल में करीब पांच फीट लंबा अजगर सांप दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत कोटड़ी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही कार्यवाहक वनपाल कमलेश कुमार रेगर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

टीम ने सतर्कता और कुशलता से अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे किसी भी वन्यजीव के दिखने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके।

Tags

Next Story