भीलवाड़ा में नगर निगम की सफाई पर सवाल: कलेक्‍ट्री के नि‍कट कचरे में आग लगाने से फैला धुंआ

X

दर्द-ए-शहर

भीलवाड़ा। नगर निगम, जो शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपाने से कभी नहीं चूकता, सोमवार को एक ऐसे मामले में घिर गया जिससे उसकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। कलेक्ट्रेट के नजदीक, कचरा उठाने के बजाय, कचरे में ही आग लगा दी गई, जिससे आसपास के इलाके में धुएं का गुबार फैल गया।

यह मामला ज‍िला कलेक्‍टर कार्यालय के न‍िकट उस क्षेत्र का है जहाँ एक तरफ विद्युत विभाग का कार्यालय और आवास स्थित हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला कारागृह है। आग लगने से उठने वाले धुएं ने इन दोनों महत्वपूर्ण संस्थानों में काम करने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। वहीं कलेक्‍ट्री से स‍िचांई व‍िभाग की ओर जाने वाले अाम लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम सफाई के नाम पर सिर्फ दावे करता है, जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि कचरा उठाने की जगह उसे जलाना, समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण को और भी ज्यादा प्रदूषित करता है।


एक राहगीर ने बताया, "आये दिन यहां कचरा जमा होता रहता है, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी इसे उठाने के बजाय जला देते हैं। इससे उठने वाले धुएं से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। विद्युत विभाग के एक कर्मचारी ने कहा कि धुएं के कारण काम करने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने नगर निगम से इस समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की है।

इस घटना ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है और स्थानीय लोगों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि नगर निगम को कचरे को उठाने और उसका सही तरीके से निपटान करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, जबक‍ि कलेक्‍ट्री के न‍िकट ही इस तरह के हालात देखने को म‍िल रहे हो तो शहर के अन्‍य इलाकों में क्‍या हालत है यह क‍िसी से छ‍ुपा हुआ नहीं है।

Next Story