8 किलोमीटर से भी अधिक लंबी लगी वाहनों की कतारे.जाम में फंसकर आम जन परेशान

गंगरार स्टेशन चौराहे पर वर्तमान में चल रहे ब्रिज निर्माण कार्य के चलते शुक्रवार शनिवार एवं रविवार को भी लगा जाम, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह वाहनों का जाम शुक्रवार रात्रि से ही शुरू हो गया था जो शनिवार एवं रविवार को भी देखने को मिला। रविवार को भीलवाड़ा से चित्तौड़ की ओर जाने वाले वाहनों को विशेष रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा, जल्दी के फेर में वाहन चालक जहां रस्ता दिखा वहीं से वाहन निकालने लगे।और देखते ही देखते ग्लास फैक्ट्री से सोनियाणा जा पहुंची वाहनों की लंबी कतारे लग गई। वहीं दूसरी ओर चित्तौड़ से भीलवाड़ा की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। वाहन एक दूसरे से सटे हुए खड़े थे परिणाम यह हुआ कि जाम में सरकारी वाहन,एम्बुलेंस, यात्री बसें एवं छोटे चौपहियां वाहन घंटों फंसे रहे। जाम में आम जन खासा परेशान रहा चालकों को खाने-पीने की समस्या से जूझना पड़ा। अगर देखा जाए तो मात्र 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में भी वाहन चालकों को 2 घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है। जाम के दौरान कई वाहन चालक अपने वाहनों को डिवाइडर पर चढ़ाकर सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर निकलने लगे। तो कुछ यात्री बसों उतर कर अपने परिचित लोगों को मोबाइल द्वारा सूचना देकर दो पहिया वाहन मौके पर बुलवाकर अपने स्थान की ओर निकलने लगे।
जाम के चलते वाहन चालक वैकल्पिक सड़क मार्ग की खोज करते हुए आसपास के गांवों के रास्तों से गुजरने लगे। तो कुछ वाहन कच्चे रास्तों से होकर गुजरे जिससे लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। साथ ही उबर खाबड रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है और क्षेत्र की करीब करीब सड़के पहले से ही खस्ता हाल में है ऐसे में भारी वाहनों की आवा जाहि से सड़को के हालात और खराब हो रहे है।
रविवार को स्टेशन चौराहे पर एक किसान ऑटो में मक्के की फसल हेतु यूरिया खाद लेकर जा रहा था। इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़क चलते ऑटो पलटी खा गया जिससे यूरिया के बैग पानी के कीचड़ में जा गिरे। मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल ऑटो की खोज खबर ली एवं ऑटो चालक एवं किसान की मदद की।
ज्ञात हो स्टेशन चौराहे पर विगत एक वर्ष से ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके चलते वाहनों का आवागमन सड़क के दोनों और स्थित सर्विस रोड से हो रहा है। और सर्विस रोड की चौड़ाई बहुत ही कम है, भारी वाहनों का आवागमन अत्यधिक दबाव सड़क का क्षतिग्रस्त होना एवं सुरक्षा के अपर्याप्त इंतजामों के चलते आए दिन इस मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है।