आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा – जिला कलक्टर

आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा – जिला कलक्टर
X

भीलवाड़ा,। हाल ही में हुई बरसात के बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लेने हेतु जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने शनिवार को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विजय सिंह पथिक नगर, रोडवेज बस स्टैंड, अहिंसा सर्किल सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्थानों पर नालों में ब्लॉकेज एवं अतिक्रमण के कारण पानी घरों में प्रवेश कर रहा है, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। जिला कलक्टर ने ऐसे प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर तुरंत ब्लॉकेज को साफ करने और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री अशोक कोठारी जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा इत्यादि मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने कहा कि पानी की त्वरित निकासी के लिए जेसीबी मशीन और बड़े पंपों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही स्थायी समाधान हेतु कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न हो और आमजन को राहत मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित अधिकारी फील्ड पर तैनात रहकर निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।

Tags

Next Story