विश्व हिन्दी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विश्व हिन्दी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
X

भीलवाड़ा युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संस्थान नेहरु युवा केंद्र व माय भारत के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शहर के एक विशेष प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति छात्रों में रुचि बढ़ाना और इसे वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने में योगदान देना था। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र से भरत बारेठ ने हिंदी के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन से हुई। उन्होंने हिंदी के वैश्विक प्रभाव और इसे सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और प्रतियोगिता के प्रश्न हिंदी साहित्य, व्याकरण, इतिहास और समकालीन हिंदी लेखकों के जीवन और कृतियों पर आधारित थे। इस प्रतियोगिता में कुल 90 छात्रों ने भाग लिया, और विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार धर्मा मीणा, द्वितीय पुरस्कार मोहिनी कुमारी जटिया और तृतीय पुरस्कार रानु सुथार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेताओं को बधाई देते हुए हिंदी भाषा के महत्व और उसके संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजनों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह आयोजन हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति छात्रों के उत्साह को बढ़ाने में अत्यंत सफल रहा |

Next Story