कुरैशी बने राजस्थान प्रदेश सचिव और मंसूरी बने भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष

कुरैशी बने राजस्थान प्रदेश सचिव और मंसूरी बने भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष
X

भीलवाड़ा |सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया भीलवाड़ा जिला कमेटी के 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर भीलवाड़ा "जिला कमेटी सम्मेलन" आयोजित किया गया।

जिला कमेटी सम्मेलन में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सीताराम खोईवाल, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशफाख हुसैन , राजस्थान प्रदेश महासचिव अब्दुल हक ,राजस्थान प्रदेश सचिव शब्बीर कुरैशी , स्टेट कमेटी मेंबर अब्दुल रज्जाक अंसारी ने सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे भीलवाड़ा में आने वाले नगर निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्षद सीटों पर उम्मीदवार उतारने के साथ ही जनता का जिस प्रकार पार्टी पर भरोसा बढ़ा है उससे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई ।

प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश कमेटी राजस्थान द्वारा पूर्व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी को राजस्थान प्रदेश सचिव बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसके पास होने के साथ ही शब्बीर कुरैशी को राजस्थान प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया हे ।

इसी के साथ प्रदेश महासचिव अब्दुल हक ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की पूर्व जिला कमेटी को भंग करने की घोषणा के साथ ही नई जिला कमेटी के चुनाव संपन्न करवाएं , जिसमें इकबाल मंसूरी जिला अध्यक्ष, एडवोकेट जाकिर हुसैन उपाध्यक्ष, शाहिद पठान उपाध्यक्ष, सलीम मंसूरी जिला महासचिव, आजाद जावेद जिला महासचिव, पार्षद हाजी सलीम अंसारी सचिव, सिकंदर अली नीलगर सचिव, तबस्सुम बानू अंसारी सचिव एवं अनवर मंसूरी को कोषाध्यक्ष चुना गया साथ ही सोनू पठान, राजू खान, आसिफ अंसारी ,परवेज शेख, नाथूलाल राव,ताज बानू पठान, फिरोज हुसैन को जिला कमेटी मेंबर बनाया गया ।

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष इकबाल मंसूरी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चुने जाने पर सभी का शुक्रिया अदा किया और पार्टी को जिले के हर तहसील और गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया और कहा कि एक जिलाध्यक्ष के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं के जैसे साथी होना गर्व की बात है ,हम सभी मिलकर पूरे भीलवाड़ा जिले में जहां कहीं जनता के साथ भेदभाव एवं जुल्म ज्यादती ओर अन्याय होगा उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और स्वच्छ व ईमानदार राजनीति के जरिए समाज एवं देश की सेवा करने का पूर्ण प्रयास करेंगे ।

इस मौके पर निगम क्षेत्र की सभी ब्रांचों के कार्यकर्ता एवं जिले की सभी विधानसभाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Tags

Next Story