सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश के गले में बांध रहे रेडियम बेल्ट

X
By - vijay |21 July 2025 11:20 PM IST
भीलवाड़ा शहर में सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश के गले में बांध रहे रेडियम बेल्ट गौभक्त पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि शहर विधायक अशोक कोठारी के निर्देशानुसार रात्रि में शहर कि सडको पर बैठने वाले गौवंश को रात्रि में लाइट से चमकने वाली रेडियम बेल्ट लगाई जाएगी ताकि गौवंश या वाहन चालक को किसी भी प्रकार की हानि न हो और इस मौके पर गौभक्त राहुल,अजय साथ ही हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और ये युवाओ की टोली क्षेत्र में बहुत समय से सक्रिय रूप से सेवा कार्य कर रहे है
Next Story
