सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश के गले में बांध रहे रेडियम बेल्ट

सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश के गले में बांध रहे रेडियम बेल्ट
X

भीलवाड़ा शहर में सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश के गले में बांध रहे रेडियम बेल्ट गौभक्त पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि शहर विधायक अशोक कोठारी के निर्देशानुसार रात्रि में शहर कि सडको पर बैठने वाले गौवंश को रात्रि में लाइट से चमकने वाली रेडियम बेल्ट लगाई जाएगी ताकि गौवंश या वाहन चालक को किसी भी प्रकार की हानि न हो और इस मौके पर गौभक्त राहुल,अजय साथ ही हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और ये युवाओ की टोली क्षेत्र में बहुत समय से सक्रिय रूप से सेवा कार्य कर रहे है

Tags

Next Story