भीलवाड़ा को रेलवे देगा तोहफा, दिल्ली-मुम्बई के लिए मिलेगी नई ट्रेनें: अग्रवाल

X
By - मदन लाल वैष्णव |16 Sept 2025 3:08 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा को जल्द ही रेलवे बड़े तोहफे देगा। यात्रियों को मुम्बई और दिल्ली के लिए नई रेल सुविधा तो मिलेगी ही, इसके अलावा अन्य ट्रेनों की सुविधा भी मिलने जा रही है।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से पहले दिल्ली और मुम्बई के लिए सीधी ट्रेन सुविधाएं उपलब्ध थी उनमें से कुछ कटौती हुई है लेकिन अब रेलवे भीलवाड़ा को कई ट्रेनों के तोहफे देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुम्बई और दिल्ली के लिए एक और नई ट्रेन यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा अन्य कई ट्रेनें भी भीलवाड़ा को मिलेगी।
Tags
Next Story
