सवाईपुर क्षेत्र में 5 घंटे से जारी बारिश का दौर, मेले में पड़ा खलल

X
By - vijay |1 Sept 2025 12:32 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में मध्य रात्रि के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर सुबह तक चलता रहा, वही सुबह करीब 7:30 बजे फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 20 मिनट तक चला, इसके बाद मध्यम गति की बारिश का दौर दोपहर 12:00 बजे तक चला । क्षेत्र में 4 घंटे में सवा इंच बारिश दर्ज की गई । बारिश के चलते एक बार फिर से नदी नालों में पानी की आवक शुरू हुई । वही सवाईपुर में आयोजित होने वाले एक दिवसीय तेजाजी महाराज के मेले में भी बारिश खलल डाल रही हैं, दुकानदार दुकान लगाकर बैठे हुए लेकिन बारिश की वजह से ग्रामीण नहीं पहुंच पा रहे हैं ।।
Next Story
