सवाईपुर क्षेत्र में बारिश ने बढ़ी सर्दी, आसमान में छाये बादल

सवाईपुर क्षेत्र में बारिश ने बढ़ी सर्दी, आसमान में छाये बादल
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है, वहीं क्षेत्र में सुबह कुछ देर तक बारिश का दौर चला, जिससे क्षेत्र में सर्दी का असर बढ़ गया । आज मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला हुआ था, सुबह करीब 9:00 बजे एकाएक बारिश का दौर शुरू हुआ, जो मध्यम गति करीब 10-15 मिनट तक चला, जिस क्षेत्र में सर्दी का असर फिर से बढ़ गया । क्षेत्र में बदलते मौसम को लेकर गेहूं, चना, जौ, सरसों सहित अफीम किसानों की चिंता बढ़ गई, इस समय बारिश व ओलावृष्टि फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होती है । वहीं सुबह से दोपहर तक आसमान में काले बादल छाए हुए हैं ।

Tags

Next Story