लवजिहाद व गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में रायपुर कस्बा संपूर्ण बंद रहा

लवजिहाद व गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में रायपुर कस्बा संपूर्ण बंद रहा
X

रायपुर BHN रायपुर कस्बा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व्यापार मंडल हिंदू संगठनों के आह्वान पर रायपुर कस्बा संपूर्ण बन्द रहा. इससे पूर्व अजमेर जिले के विजयनगर में भीलवाड़ा जिले में लगातार हो रहे लव जिहाद गैंग रेप के मामलों को लेकर व हिंदू बहन बेटी पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नरसिंहद्वारा के महंत मदन मोहन दास आरएसएस के पूर्व जिला प्रचारक महेश शर्मा भाजपा नेता नाथूराम शर्मा बजरंग दल प्रखंड संयोजक दिनेश लक्षकार की अगुवाई में सुबह से ही बस स्टैंड बोराणा की घाटी में बाजार व कस्बे के मुख्य मार्ग पर घूम कर ग्राम वासियों को ज्ञापन व सभा के लिए प्रेरित किया गया. इसके पश्चात कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित होकर तहसील कार्यालय के बाहर दोपहर में धर्म व शौर्य सभा का आयोजन कर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, सौर्य सभा को पूर्व प्रधान कन्हैया लाल खटोड़ भाजपा नेता नाथूलाल शर्मा पूर्व पालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल छिपा वरिष्ठ नेता चतर सिंह सोलंकी ने संबोधित किया जिसमें गढ़ प्रकरण का मुद्दा भी उठा आदेशों के बावजूद भी गढ़ के अंदर से अतिक्रमण नहीं हटना आदेशों की पालना नहीं होने पर विचार व्यक्त किए . हिंदू बहन बेटियों पर हो रही घटनाओं पर रोक लगे इसके लिए सैकड़ो की तादाद में हिंदू समाज के लोग सामूहिक रूप से तहसील कार्यालय पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शिवन्या गुप्ता को ज्ञापन दिया इस दौरान ज्ञापन में महंत मदन मोहन दास भाजपा नेता नाथुलाल शर्मा रामेश्वर लाल छिपा आदि ने ज्ञापन पढ़ा जिसमें मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू बहन बेटियों के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग सहित मानसिक प्रताड़ना व गढ़ में अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया इस दौरान ज्ञापन में बजरंग दल प्रखंड संयोजक दिनेश लक्षकार रायपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मीरा कीराड पूर्व मंडल महामंत्री चतर सिंह सोलंकी पंचायत समिति में नेता प्रतिपक्ष बसंती लाल गुर्जर भाविका शर्मा दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक आराधना सिंह प्रखंड संयोजिका प्रियंका माली महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता त्रिवेदी पूर्व पार्षद सपना टॉक वरिष्ठ पार्षद गणपत सिंह राणावत भाजपा नेता किशनलाल जाट गोवर्धन गुर्जर लेहरु लाल कुमावत दिनेश माली सुनील सालवी मांगीलाल सुथार राजकुमार वैष्णव मानवेंद्र सोनी भेरू सिंह सिसोदिया देवी लाल शर्मा अनिल दाधीच ओम प्रकाश सरगरा गौरव कोठारी रामस्वरूप काबरा कमलेश काबरा सत्यनारायण वैष्णव सहित सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद थे

Next Story