अनूठी पहल:: शादी समारोह में पोधा भेट कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

शादी समारोह में पोधा भेट कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) समीपवर्ती गांव रेवाड़ा में पर्यावरण प्रेमी सुरेश जाट रेवाड़ा ने बताया की गांव में पिछले कई सालों से पर्यावरण संरक्षण हेतु टीम ग्रीन रेवाड़ा द्वारा 150–200 पेड़ पौधे लगा रखे हैं तथा गांव में किसी लड़की की शादी होने पर टीम द्वारा एक पौधा और रख–रखाव हेतु 500 रुपए देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाता है। इसी परम्परा के तहत शुक्रवार चार लड़कियों की शादी पर पौधे भेट किया गया। टीम ग्रीन रेवाड़ा में नरेश भट्ट, कमलेश, भगवती, धर्मेंद्र, गणेश, दुर्गेश, बबलेश, जानकी लाल सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Next Story