अजय देवगन से मिलने साइकिल पर मुंबई निकलेगा युवक
X
By - भारत हलचल |19 Jun 2024 3:42 PM IST
रायपुर (विशाल वैष्णव) । क्षैत्र के निवासी फौजी नाथ को अजय देवगन की दिवानगी ऐसी सर चढ़ी की अभिनेता की तरह हेयर स्टाइल, भाषा शैली, रहन सहन कर दिया। वह अब देवगन से मिलने की चाह में 20 जून 2024 को रायपुर से साइकिल यात्रा करते हुए मुंबई जाकर एक्टर से मिलना चाहता है। युवक अपने आपकों अजय देवगन की हेयर स्टाइल, भाषा शैली, रहन सहन जैसा दिखने का प्रयास करता है। सोशल मिडिया पर जितनी भी स्टोरी रील बनाता है उसमे देवगन की कॉपी करने की कोशिश करता है। फौजी नाथ ने अपने हाथ पर अजय देवगन का चित्र भी बनाया हुआ है।
Next Story
