ग्यारस माता उद्यापन कर लगाया भोग
X
रायपुर (विशाल वैष्णव) । रायपुर के कुम्हार मोहल्ला आवडा चौक पर पंडित बंशी लाला व्यास के द्वारा खुशबू भाटी की ओर से उद्यापन लगाया जिसमें 26 लोटो के साथ श्री फल रख विभिन्न रंगों के कपड़ा लगा लाल रंग के धागे से बांध तिलक माल्यार्पण कर ग्यारस का उपवास रखने वाली महिलाओं को भोजन करवा कर लोटो का वितरण किया गया और शुभाशीष कि कामना की इस कार्यक्रम में राहुल भाटी,लक्ष्मी लाल वर्मा,भंवर लाल, वर्मा,बसंती लाल,राजेंद्र सिंह चौहान,विकास ,गोविंद,संदीप, चीकू भाटी,शकुंतला देवी,प्रेम देवी, अनिला देवी,कमलेशदेवी,सुशीला,मेनका,पूजा,पायल,नीतू,कोमल, कृतिका,बाबू, दीक्षा भाटी, इशिका, गन्नू,भावना आदि भाटी परिवार उपस्थित थे।
Next Story