सत्संग मोक्ष प्राप्ति का आधार- गौतम मुनि
X
रायपुर (किशन खटीक) जैन स्थानक में विराजित विनय मुनि, गौतम मुनि, संजय मुनि ने धर्म सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान गौतम मुनि ने प्रवचन में बताया कि कानों की सुंदरता जिनवाणी श्रवण से होती है व जीवन की सुंदरता धर्म से होती है। विनय मुनि ने बताया कि सच्चा मित्र वही है जो अपने मित्र को धर्म में प्रेरित करें वह सन्मार्ग की ओर ले जाएं। नवयुवक मंडल के गौरव कोठारी ने बताया कि सभा में सूरत, भीलवाड़ा, कामरेज ,करेड़ा, कोशीथल आदि का स्थान से श्रावक श्राविकाओं ने मुनि के दर्शन व प्रवचन का लाभ लिया।
Next Story