एक पेड़ माँ के नाम अभियान में रायपुर में किया वृक्षारोपण
रायपुर (विशाल वैष्णव) एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रगण मे शनिवार प्रातः 11 बजे इस अभियान के तहत दो पेड़ लगाये। पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कि गई पूरे देश भर में इस अभियान के तहत लाखों पेड़ लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को अध्यापक जानकी लाल त्रिपाठी ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत स्कूल ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया। विशाल वैष्णव ने बताया कि मोदी जी ने मां के नाम पर एक पेड़ अभियान इस अभियान को मां से जोड़ा गया है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। भावनात्मक जुड़ाव के बाद हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस दोरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चावला,जानकी लाल त्रिपाठी,विशाल वैष्णव,चुन्नी लाल सेन,कन्हैया लाल माली,शिव लाल गुर्जर,जीतेन्द्र बडवा,राधेश्याम बडवा,ओंकार भील,रेखा जीनगर,शारदा त्रिपाठी,प्रियंका यादव,मनीष त्रिवेदी,जगदीश दाधीच,योगेन्द्र गलोटीया सहित अन्य मोजूद थे।