फर्जी पट्टे बनाकर आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

फर्जी पट्टे बनाकर आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) उपखण्ड अधिकारी रायपुर को नगर के काश्तकारो ने फर्जी पट्टे बनाकर रास्ते मे कर रहे अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि नगर पालिका रायपुर के हल्का आबादी ओगड़िया बालाजी तालाब की पाल के समीप मंगरी के पास खेतो मे आने जाने वाले रास्‍ते पर रायपुर के ही भूमाफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से पट्टे बनाकर खेतो मे आने जाने वाले रास्ते पर फर्जी पट्टे बनाकर रास्ते मे अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। खेतो मे आने जाने वाले काश्तकारो द्वारा बार बार मना करने के उपरान्त फर्जी पट्टे धारक लाठी भाटा लेकर लड़ाई झगड़ा करने पर आमदा हो रहे है।

ग्रामीणो ने बताया कि अतिक्रमण कि पूर्व मे भी कई बार शिकायत के उपरान्त भी किसी प्रकार कि कोई कार्यवाही नही कि गई जिसके कारण उक्त समस्या से सभी काश्तकार परेशान हो रहे है। ज्ञापन में बताया कि ऐसे फर्जी पट्टे बनाकर भुमाफियाओ द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बार बार अतिक्रमण किया जा रहा। ऐसे फर्जी पट्टा गिरोह पर जल्द से जल्द नकेल लगाकर सलाखो के पीछे डाला जाये ताकि‍ इस प्रकार की घटना की पुनरार्वति ना हो। अन्यथा आने वाले समय मे काश्तकारो द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन तहसील कार्यालय रायपुर के बाहर दिया जायेगा। इस दौरान ज्ञापन मे अरविन्द सिंह सोलकीं,शान्ति लाल प्रजापत,राहुल भाटी,मांगी लाल सुथार,मनोहर गाडरी,हरीश बोरदिया सहित कृषक मौजूद थे।

Next Story