बिना पेड़ के पर्यावरण को बचाना संभव नहीं
X
रायपुर । नांदशा जागीर, ग्राम पंचायत मुख्यालय परिसर मे राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रा. उ. माँ. वि. नांदशा जागीर के छात्र छात्राओं द्वारा सावन के द्वितीय सोमवार के अवसर पर भोलेनाथ मंदिर परिसर मे वृक्षारोपण किया गया| बिना पेड़ के पर्यावरण को बचाना संभव नहीं है उक्त वचन व्याख्याता कैलाश चन्द्र सालवी ने कहे इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता रामचंद्र बलाई, व्याख्याता दसरथ कुमार, जगदीश चंद्र लोहार सहित छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
Next Story