गल्यावड़ी स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत

गल्यावड़ी स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत
X

रायपुर (किशन खटीक) खेमाणा ग्राम पंचायत के गल्यावड़ी स्कूल में अब स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध हो गई है। उदयपुर के एक भामाशाह द्वारा स्कूल को 50 इंच का स्मार्ट, एंड्रॉयड टीवी भेंट किया गया है। इस पहल से गांव के बच्चों को आईआईटी के ऑनलाइन टीचर्स के माध्यम से पढ़ाई का मार्गदर्शन मिलेगा, जिसके लिए लोग आमतौर पर लाखों रुपए देकर ऑफलाइन कोचिंग कराते हैं। इस स्मार्ट क्लास रूम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और करियर चयन के लिए भी एक प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। ग्रामवासियों की जागरूकता से गांव के बच्चे जरूर आगे बढ़ेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक वर्मा ने जानकारी दी की स्मार्ट टीवी आज स्कूल में आ चुकी है और इसे इंजीनियर द्वारा इंस्टॉल भी कर दिया है। प्रधानाचार्य वर्मा ने विद्यालय की ओर से उपसरपंच मोतीलाल और डॉ. मुरली धर सोनी का आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। डॉ. सोनी ने विद्यालय में विषयाध्यापकों की कमी और मिशन स्टार्ट योजना को सफल बनाने के लिए स्कूल को एलईडी उपलब्ध करवाई।

इसके माध्यम से बच्चे अब गांव में रहकर भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल ग्रामीण शिक्षा में एक नई क्रांति की ओर संकेत करती है। गल्यावडी स्कूल के इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। इस स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत से न केवल बच्चों को फायदा होगा, बल्कि गांव की पूरी शिक्षा प्रणाली में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। आइए, इस नई पहल का स्वागत करें और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ें।

Next Story