शिक्षक ने किया प्रेरणादायी कार्य, बच्चो को बांटे एक लाख रुपए के स्कूल बैग

शिक्षक ने किया प्रेरणादायी कार्य, बच्चो को बांटे एक लाख रुपए के स्कूल बैग
X

रायपुर (किशन खटीक) गल्यावडी के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक ने अपने निस्वार्थ प्रेम और समर्पण से शिक्षण जगत में एक मिसाल कायम की है। वर्तमान में प्रोबेशन पीरियड पर चल रहे आदर्श मीणा की सैलरी केवल ₹20,000 है, लेकिन बच्चों के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें एक अलग ही पहचान दी है।

उन्होंने अपनी व्यक्तिगत आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना स्कूल के सभी बच्चों के लिए एक लाख रुपये के बैग वितरित किए। बच्चों की एकरूपता और आत्म-सम्मान के लिए उन्होंने स्कूल ड्रेस पर लगाने के लिए बैज भी बनवाए, ताकि हर बच्चा अपने स्कूल की पहचान गर्व से कर सके।

इतना ही नहीं, इस वर्ष कक्षा 10वीं और 8th में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आदर्श जी ने ₹3100 और ₹2100 के नकद पुरस्कार के साथ-साथ मेडल देकर सम्मानित किया। उनका यह कार्य न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि यह सभी शिक्षकों और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

Next Story