दुर्गावाहिनी सेविकाओं ने पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा
X
रायपुर (विशाल वैष्णव) विश्व हिन्दू परिषद दुर्गावाहिनी भीलवाड़ा ग्रामीण जिले की बहनो द्वारा रक्षाबंधन कर्यक्रम शनिवार दोपहर 1 बजे रायपुर थाने एवम चिकित्सालय में आयोजित किया गया।
जिसमे दुर्गावाहिनी की बहनो द्वारा रक्षा सूत्र बांध कर पुलिस प्रशासन के द्वारा हिन्दू समाज की रक्षा हेतु हमेशा समर्पित एवं तैयार रहने का संकल्प दिलाया तत्पश्चात् बहनों ने रायपुर थाने और चिकित्सालय में रक्षासूत्र बाधा कार्यक्रम में भीलवाड़ा ग्रामीण दूर्गा वाहिनी जिला सयोजिका आराधना सिंह, प्रखंड सयोजिका प्रियंका माली,प्रखंड छात्रा प्रमुख कैलाश कुमावत, मातृशक्ति राधा देवी सेन, महीला मोर्चा अध्यक्ष गीता त्रिवेदी एवम अन्य दुर्गा वाहिनी की बहने और मातृशक्ति उपस्थित थी।
Next Story