ग्रेनाइट ब्लॉक से भरा ट्रेलर स्टेट हाईवे पर गिरा रोड़ हुआ क्षतिग्रस्त ,बड़ा हादसा टला रात का फायदा उठाकर चालक ट्रेलर लेकर फरार

ग्रेनाइट ब्लॉक से भरा ट्रेलर स्टेट हाईवे पर गिरा रोड़ हुआ क्षतिग्रस्त ,बड़ा हादसा टला रात का फायदा उठाकर चालक ट्रेलर लेकर फरार
X

रायपुर 19 अगस्त (विशाल वैष्णव) रायपुर थाना क्षेत्र में बीती रात रायपुर से गंगापुर बाईपास चौराया पशु मेला ग्राउंड पर ग्रेनाइट ब्लॉक से भरे हुए ट्रेलर से ग्रेनाइट के ब्लॉक पशु मेला ग्राउंड के मोड़ सर्कल पर जा गिरे। जानकारी अनुसार बीती रात करेड़ा साइड की तरफ से आकर गंगापुर की और ट्रेलर जा रहा था मोड में अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण ट्रेलर में पड़े हुए ग्रेनाइट ब्लॉक अचानक मुड़ाव वाले रोड़ पर आ गिरे राजस्थान स्टेट हाइवे के ऊपर गिरने से मुख्य सड़क को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें कि इस मार्ग पर मार्बल ट्रेलर लगातार ओवरलोड चलते हैं जिसको लेकर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती हैं वही इस घटना के बाद आने जानें वाले लोग एकत्रित हो रहे है। लोगो का कहना है कि घटना के समय आसपास कोई साधन या व्यक्ति नही था वरना मौका स्थिति को देखते हुए बहुत बड़ी घटना हो सकती थीं आमजन का कहना है की ओवरलोड ट्रेलरों को लेकर पूर्व में कही बार शिकायत की गई मगर अभी तक किसी समस्या का समाधान नहीं हो पाया लगता है प्रशाशन किसी बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही मामले में संज्ञान लेगा वही दुसरी और जहा ग्रेनाइट ब्लॉक गिरे उसके आसपास की जगह जगह पर आधा-आधा फिट गहरे गड्ढे हो गए जिससे उक्त स्थान पर आने जानें वाले लोगो का निकलना दुभर सा हो गया है वहीं ट्रेलर चालक रात के अंधेरा का फायदा उठाकर जैसे तैसे ग्रेनाइट भरकर निकल गया अलसुबह राहगीरों ने मौके पर पड़े पत्थरो को सड़क से दूर करवा कर यथावत सड़क सुचारु रुप से चालू की गई। अब देखना यह है की प्रशासन ऐसे ओवरलोड ट्रेलरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करती है या फिर किसी हादसे का इंतजार।

Next Story