राजकीय आईटीआई रायपुर में ऑफलाईन प्रवेश प्रारंभ
रायपुर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में संस्थान स्तर पर प्रवेश के लिए 16 अगस्त से आवेदन किए जा रहे है। आईटीआई रायपुर के अधीक्षक श्री बुधी प्रकाश जीनगर ने बताया है कि संस्थान में प्रवेश सत्र 2024-25 रिक्त रही सीटों पर एससीवीटी योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं वायरमैन व्यवसाय (वायरिंग संबंधित कार्य) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है जिनकी कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।ईटीआई में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा।
अभ्यर्थी द्वारा राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल या ईमित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे। प्रवेश के लिए योग्यता इलेक्ट्रीशियन और फिटर व्यवसाय के लिए 10वीं पास और वायरमैन व्यवसाय के लिए 8वीं पास है। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 है। आवेदन पत्र 29 अगस्त को सायं 5 बजे तक दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कराने होंगे। 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे से मेरिट के आधार पर प्रवेश किए जायेंगे।