लड़की बांध की फीडर नहर खोलने की मांग, नगरपालिका पार्षदो व ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया

लड़की बांध की फीडर नहर खोलने की मांग, नगरपालिका पार्षदो व ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) लड़की बांध फीडर में 193 एस्क्यूमिटर पानी आने के बाद रायपुर कमांड क्षेत्र के तालाबों के लिए बांध की मुख्य नहर फीडर को खोलने की मांग को लेकर रायपुर नगरपालिका अध्यक्ष इंजी रामेश्वर लाल छिपा की अगवाई में सभी पार्षद गणों एवम किसानों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम भरत मीणा को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में लड़की बांध की मुख्य फीडर नहर को मानसून सत्र में भरने से पूर्व खोलने की मांग का प्रावधान राजस्थान उच्च न्यायालय ने दे रखा है जिसमे कमांड क्षेत्र के रायपुर बोराणा सगरेव, एवं जगपुरा थला केमुनिया सूरजपुरा के गांवो के किसानों के खेतों की पिलाई होती है इसके साथ ही कमांड क्षेत्र के लगभग 6 तालाबों में भरता है ज्ञापन में बताया की अगर प्रशासन लड़की बांध फीडर नहर को नहीं खोलते है तो कमांड क्षेत्र के किसानो के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा इससे पूर्व बीती रात कमांड क्षैत्र का 8 सदस्य दल ने जिला कलेक्टर निमित मेहता को ज्ञापन से अवगत करवाया था जिस पर जिला कलेक्टर ने जल्द ही लड़की बांध का पानी कमांड क्षैत्र के किसानो को देने की बात कही इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर रामेश्वर लाल छिपा पार्षद गणपत सिंह राणावत, उपाध्यक्ष देवकिशन माली गोविन्द सोनी, नारायण लाल कुमावत,जमना, माली रामकन्या वैष्णव, मोहन माली, रुकसाना बेगम,दिनेश माली, विशाल वैष्णव, जगदीश कुमावत कन्हैया लाल सुथार, दौलत जाट, सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Next Story