रा. बा, उ.मा विधालय में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान व टैबलेट वितरण समारोह आयोजित
रायपुर किशन खटीक. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान व टैबलेट वितरण समारोह का अयोजन किया गया l मुख्य अतिथि विधायक लादू लाल पितलिया,अध्यक्ष सीबीइओ राजेश कुमार शर्मा,विशिष्ठ अतिथि चेयरमैन रामेश्वर लाल छीपा ,प्रिंसिपल दीपाली लखावत मीरा किराड़, गौरव कोठारी,भरत सिंह, परशराम सेठिया ,बलवीर सिंह चुंडावत , आरपी नागोरा आदि के कर कमलों से तीन शिक्षको को ब्लाक स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया l जिसमे
कक्षा 9 से 12 के लिए नवीन कुमार बाबेल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर,6 से 8 के लिए प्रहलाद सिंह दायमा,1 से 5 के लिएदिनेश चंद्र दाधीच को सम्मानित किया गया lशिक्षक बाबेल ने पुरुस्कार राशि विद्यालय विकास हेतु देने की घोषणा की प्रतिभावान 86 विद्यार्थियों को ब्लॉक स्तरीय टैबलेट समारोह में टैबलेट भी वितरित किए गए lविधायक पितलिया ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही ल मंच संचालन नवीन बाबेल व दीपिका ने किया l