रायपुर में विजयदशमी पर्व व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

रायपुर में विजयदशमी पर्व व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
X


रायपुर किशन खटीक// , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन विजया दशमी संघ के स्थापना वर्ष के 99 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शस्त्र पूजन के साथ खेल मैदान से प्रारंभ हुआ जो सिंचाई विभाग, पंचायत समिति क्वार्टर्स, आवड़ा चौक, झंवर मोहल्ला, सुथार मोहल्ला, जैन मंदिर, गाडरी मोहल्ला, कुमावत चौक, खटीक मोहल्ला, रामद्वारा चौक, बस स्टैंड, ग्राम पंचायत भवन होते हुए पुनः खेल मैदान पहुंचा। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं तोरण द्वारों से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। खेल मैदान में विभाग प्रमुख विनोद गोखरू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस का उल्लेख करते हुए संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर स्थापना के 99 वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर सबको उत्साह के साथ कार्य करने का आह्वान किया। संचलन में जिला प्रचारक महेश शर्मा, जिला सह कार्यवाह गोपाल त्रिवेदी, घीसालाल कुमावत, कालू शंकर, संघ चालक देवीलाल शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, नगर पालिका के वाइस चेयरमैन देवकिशन माली, चंद्रशेखर देशांतरी, दिनेश लाड, मदनलाल छिपा, लक्ष्मण पुरबिया, नमन बरग , श्रवण, ईश्वर लाल कुमावत, रामगोपाल दाधीच, लोकेश त्रिवेदी सहित सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Next Story