रायपुर क्षेत्र में प्रिंट रेट से भी की जा रही ज्यादा की वसूली

By - vijay |16 Oct 2024 8:22 PM IST
रायपुर (गोपाल मेघवंशी) रायपुर क्षेत्र में लगातार गरीबों से शराब की प्रिंट रेट से भी ज्यादा की जा रही है वसूली जब भीलवाड़ा हलचल की टीम ने तहकीकात की तो पता चला कि गरीबों से प्रिंट रेट से भी ज्यादा पैसों की वसूली की जा रही हैं हमारे द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि जिस बीयर की रेट ₹160 हैं उसका खुले आम ₹180 ले रहे हैं इसकी जानकारी हमने संबंधित विभाग आबकारी अधिकारी को दी 8 दिन पहले लेकिन अभी तक संबंधित विभाग के लोग मोन हैं
Next Story
