रायपुर थाने में शान्ति समिति की बैठक आयोजित प्रशासन ने दिए निर्देश

रायपुर थाने में शान्ति समिति की बैठक आयोजित प्रशासन ने दिए निर्देश
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) पुलिस थाना रायपुर में गुरूवार शाम 5:30 बजे शांति समिति की बैठक उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में दोनो समुदायों की बैठक आयोजित कि गई जिसमें आगामी उर्स आयोजन को लेकर निम्न बातों पर प्रशासन और दोनों पक्षों के मध्य सहमति बनी जिसमें पहले रायपुर गढ़ नजूल सम्पत्ति परिसर में उर्स और कव्वाली का आयोजन नहीं होगा, गढ़ के अंदर पांच व्यक्तियों से अधिक का प्रवेश नहीं होगा पांच व्यक्ति के दर्शन के बाद पांच व्यक्ति नए जाएंगे, गढ़ में अगर बिजली लाइट की व्यवस्था प्रशासन को उचित लगेगी तो लगवाएंगे बाकी इसमें कमेटी किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगी। पार्किंग व्यवस्था रायपुर खेल मैदान में होगी इसके अलावा अगर कहीं साधन खड़े करे दिखेंगे तो उनको पुलिस प्रशासन अपने जाप्ते में ले लेगा तीसरी व्यवस्था चलित शौचालय की व्यवस्था कमेटी को करनी होगी जिसमें न,पा से सहयोग ले सकते है साथ ही विवादित कव्वाली नारे नहीं लगेंगे विवादास्पत स्थान आवड़ा चौक पर नहीं रुकेंगे। गढ़ परिसर के अलावा सुरक्षा के दृष्टीकोण से आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुरे कार्यक्रम की विडियोग्राफी की जाएगी। साथ ही सभी को हिदायत देते हुए बताया कि इनके अलावा कोई कानून हाथ में लेगा तो उसको बक्शा नहीं जाएगा। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल, वृताधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सावरमल अबासरा, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, चेयरमैन रामेश्वर लाल छीपा, पटवारी शीशराम मीणा,भैरु सिंह सिसोदिया, गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, रवि सोलंकी, दिनेश माली, विशाल वैष्णव, देवकिशन माली,दिनेश लक्षकार, राहुल भाटी, सुनिल सालवी, प्रह्लाद प्रजापत, मांगी लाल सुथार, लेहरू लाल भील, कन्हैया लाल माली, हीरा लाल गुर्जर, मनोज कुमार सेन, दिनेश सेन, फरीद मोहम्मद छीपा, रज्जाक खान मंसूरी, इमामुद्दीन पिनारा, आजाद मंसूरी सहित दोनों पक्षों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मोजूद रहे।

Next Story