सतगुरु माने प्रेम प्यालों पायो रे:- संत त्यागी महाराज गुलाबपुरा

सतगुरु माने प्रेम प्यालों पायो रे:- संत त्यागी महाराज गुलाबपुरा
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के ब्रह्मलीन संत श्री जतन राम महाराज की बाइसवी पुण्यतिथि पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मेवाड़ - मारवाड़ के प्रसिद्ध संत श्री त्यागी जी महाराज गुलाबपुरा के मुखारबिंद से हेली मारी गुरासा से मिलवा चाला, सत गुरु माहने प्रेम प्यालो पायोजी, गुरूमहिमा के भजन से गाए जिसपर पांडाल में भरे श्रदालुओं भार विभोर होकर नाचने लग गए भजन संध्या के बीच बीच में संतो का प्रवचन हुआ, त्यागी के भजनों ने भोर तक समा बांधे रखा,इस दौरान नृसिंह द्वारा महंत मदन मोहनदास महाराज,कबीर द्वारा संतोष साहेब,रामद्वारा संत माणक राम,सज्जन राम,सहाड़ा विधानसभा विधायक प्रत्याक्षी किशन दास वैष्णव,समाजसेवी विशाल वैष्णव,दिनेश झवर,राधेश्याम काबरा,विशाल वैष्णव,मधुबाला झवर, रामेश्वर लाल झवर, सुशीला सोमानी,सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

Next Story