बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का रायपुर में विरोध : सड़क पर उतरा हिंदू समाज, विहिप बजरंगदल ने निकाली रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का रायपुर में  विरोध : सड़क पर उतरा हिंदू समाज, विहिप बजरंगदल ने निकाली रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) विश्व हिंदू परिषद व हिन्दू संगठनों के आहवान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व इस्कॉन मन्दिर के पुजारी को बिना किसी तथ्यों के गिरफ्तार करने सहित अन्य मामलों के विरोध में हिन्दू सँगठनो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अनेक मांगो का ज्ञापन तहसीलदार सांवरमल अबासरा को सोपते हुए बताया कि बाग्लादेश की सरकार के गिरने से वहा मौजुद कट्टरपंथीयो द्वारा बाग्लादेश में रह रहे हिन्दू परिवारों को हर प्रकार से प्रताडित किया जा रहा है। कट्टरपंथीयो द्वारा हिन्दु परिवारों की चल अचल सम्पति हडपने, हिन्दु परिवारों को नौकरी से जबरन इस्तफा दिलाने एवं हिन्दू परिवारो की बहु बेटियों की अस्मत लुटने एवं हिन्दुओं की हत्याए की जा रही है जिसमें बाग्लादेशी वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक हिन्दू परिवारो की किसी भी प्रकार से मदद व सुरक्षा नहीं कर रही है। इसी प्रकार इस्कान मन्दिर के पुजारी चिन्मय कृष्णदास को अवैध रूप से गिरफ्तार करके जेल में डाल रखा है। बाग्लादेश में रह रहे परिवारो की सुरक्षा की मांग का ज्ञापन सोपा। उन्होंने हिन्दु परिवारो की मदद एवं पुजारी चिन्मय कृष्णदास को जेल से रिहा करवाने की मांग भारत सरकार से की है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष मुकेश सेन, बजरंगदल संयोजक दिनेश लक्षकार, चतर सिंह सोलंकी, विशाल वैष्णव, कन्हैया लाल माली, मांगी लाल सुथार, दिनेश माली, प्रहलाद प्रजापत, कन्हैया लाल सुथार, किशन नाथ योगी, आदित्य शर्मा, सुरेश नाथ, सुरेश सेन, मुकेश जाट, चिराग शर्मा, मदन कुम्हार, कन्हैया लाल चिपड, भगवत सिंह सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story