विधायक पितलिया ने नाथडीयास स्कूल में छात्राओं को साइकिलें वितरित की
रायपुर 21 दिसम्बर (विशाल वैष्णव) सहाड़ा विधानसभा की रायपुर पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथडीयास में राज्य सरकार की योजना के तहत शनिवार को विधायक पितलिया के पैतृक गांव नाथडीयास विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक लादू लाल पितलिया ने छात्राओं को साइकिल वितरित कीं। कार्यक्रम के दौरान विधायक पितलिया ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं। पढ़ाई के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य के साथ घर से दूर स्कूल जाने वाले छात्राओं को साइकिल वितरित की जा रही हैं। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई नहीं छोड़ते, बल्कि साइकिल से घर से दूर पढ़ाई करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर पात्र छात्रों को इसी महीने साइकिलें वितरित की जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर विधायक लादू लाल पितलिया, भाजपा नेता सूरजमल कुमावत, संस्था प्रधान बक्षी राम गुर्जर, राजू लाल रैगर, महादेव जाट, बाबू पारीक, फूलचंद खटीक, नरेश कुमार, बजरंग लाल, कृष्णपाल, पूनम चंद, फतेहसिंह, दिनेश चंद्र, सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।