संसद में बाबा साहब के लिए अपमानजनक बयान देने पर गृहमंत्री शाह का जलाया पुतला, मुकदमा दर्ज कराने एवं पदमुक्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

संसद में बाबा साहब के लिए अपमानजनक बयान देने पर गृहमंत्री शाह का जलाया पुतला, मुकदमा दर्ज कराने एवं पदमुक्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
X

रायपुर (गोपाल मेघवंशी) डॉ० भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन संस्था रायपुर, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी एकता मिशन के बेनर तले गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के लिए अपमानजनक बयान संसद में देने पर पद से मुक्त करने एवं एससी/एसटी एक्ट एवं महापुरुष के अपमान में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही को लेकर डॉ० भीमराव अम्बेडकर सर्कल से नारेबाजी करते हुये रायपुर बस स्टैंड पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर महामहीम राष्ट्रपति के नाम रायपुर तहसीलदार को

ज्ञापन सौंपा गया। रायपुर अंबेडकर युवा संगठन के अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक ने बताया कि भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के लिए राज्यसभा (संसद) में संविधान दिवस की महत्ता के उपलक्ष में दिया गया उद्बोधन में गृहमंत्री

अमित शाह द्वारा गलत बयानबाजी करते हुए अपमानित किया है. जिसमें समुचे देशभर में तमाम भारतीयों खास करके एससी/एसटी/ओबीसी में रोष व्याप्त है एवं धरने प्रदर्शन, आंदोलन किये जा रहे है, जो कि इसके लिए अमित शाह जिम्मेदार है। ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ गृहमंत्री पद से इस्तीफे की सिफारिश की जाकर पदमुक्त किया जाने, एवं एससी/एसटी एक्ट, महापुरुषों के अपमान व संविधान निर्माता के अपमान के लिए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष चिरंजीलाल बारोलिया जगदीश चौखला अध्यक्ष सुरेश सालवी किशन सालवी शंकर लाल खटीक, दिव्यांश बोलीवाल, लोकेश सालवी, दिनेश बैरवा,राज भानु प्रताप भील, नन्दलाल बैरवा, मांगीलाल सालवी, सहित कई लोग मौजूद रहे!

Next Story