रायपुर उपखंड अधिकारी ने रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं
रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर उपखंड क्षेत्र के बोरियापूरा ग्राम पंचायत में उपखंड अधिकारी विश्वजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार रात को ग्राम पंचायत बोरियापूरा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा का फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह प्रयास करें कि बिजली, पानी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना ग्रामीणों को नहीं करना पड़े। इस दौरान उपखंड अधिकारी विश्वजीत सिंह,तहसीलदार सांवरमल अबासरा, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, सरपंच रोशन सालवी, कार्मिक गुमान सिंह भड़ाना, गिरदावर पुष्पेंद्र टेलर, प्रभु लाल सुवालका,पटवारी अर्जुन माहेश्वरी, शीशराम,ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश कुमावत, समाजसेवी सुरेश जाट रेवाड़ा सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Next Story