रायपुर में अन्नकूट महोत्सव नृसिंह द्वारा में कल

X
By - मदन लाल वैष्णव |25 Oct 2025 3:43 PM IST
रायपुर (विशाल वैष्णव) हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी रायपुर के प्रसिद्ध नृसिंह मंदिर में रविवार शाम 5 बजे लाभ पंचमी के पावन पर्व पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर श्रद्धालुओं को अन्नकूट का महाप्रसाद जिसमें कद्दू की सब्जी, चवला, चावल, पंच कूटा की सब्जी, पापड़ फली, मिठाई सहित अन्नकूट का वितरण किया जाएगा। इससे पूर्व नरसिंह भगवान भव्य श्रृंगार की झांकी के साथ 56 भोग लगाया जाएगा उसके बाद महाआरती पश्चात अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी अन्नकूट महोत्सव समिति के सदस्य राजेन्द्र कुमार कोठारी ने दी।
Next Story
