किशन गुर्जर का अग्निवीर में चयन

किशन गुर्जर का अग्निवीर में चयन
X

रायपुर । ग्राम भटेवर के विद्यार्थी किशन लाल गुर्जर का हाल ही में जारी परिणाम में भारतीय सेना में अग्नि वीर में चयन हुआ है. इससे विद्यालय परिवार और संपूर्ण ग्राम में खुशी की लहर दौड़ गई. आज प्रार्थना सभा में अग्नि वीर किशन लाल गुर्जर का संस्था प्रधान रामपाल तातेला द्वारा तिलक, माल्यार्पण एवं उपरना द्वारा स्वागत किया गया और अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने और अपने जीवन में भी मेहनत से कुछ बनकर अपना, परिवार एवं ग्राम का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया. अग्निवीर गुर्जर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया. इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह, सुरेश कुमार सैनी, सुभाष चंद्र मीणा, इंदिरा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Tags

Next Story