सात दिवसीय योगाभ्यास शिविर 14 जून से
X
रायपुर (विशाल वैष्णव) विश्व योग दिवस पर आमजन को जागरूक करने के लिए सात दिवसीय योगाभ्यास शिविर भारत विकास परिषद के नेतृत्व में राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर परिसर में प्रातः 5:15 बजे से 6:15 बजे तक दिनांक 14 जून 2024 से 20 जून 2024 तक योग अभ्यास सिखाया जाएगा। भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र झंवर एवं सचिव रमेश चंद्र वैष्णव ने बताया कि विश्व योग दिवस को लेकर आम जन में अपार उत्साह है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रचार प्रसार कर विश्व योग दिवस 21 जून को होने वाले उपखंड स्तरीय विश्व योग दिवस समारोह को विशाल बनाया जाएगा। इस शिविर में भारत विकास परिषद सहित समस्त सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है। भारत विकास परिषद वर्ष 2015 से ही विश्व योग दिवस को आम जन तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास कर रहा है।
Next Story