नवनिर्मित शनि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक 15 मई को
रायपुर (किशन खटीक) कस्बे के श्रीरामद्वारा मंदिर के पीछे, ब्रह्मलीन संत हस्तीमल महाराज की समाधि के निकट महिला सत्संग मंडल द्वारा "नवनिर्मित शनि मंदिर" की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 15 मई, बुधवार को शाम 7:30 बजे श्री रामद्वारा मंदिर में बैठक आयोजित होगी।रायपुर नगर पालिका के अध्यक्ष इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा ने बताया कि आगामी जुलाई माह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि एवं भव्य आयोजन को लेकर रायपुर कस्बे के समस्त समाज जनों की उपस्थिति में सर्वसम्मति बनाकर निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार को नवनिर्मित शनि मंदिर का अवलोकन भामाशाह एवं समाजसेवी शांतिलाल सुथार, रामकुमार सोमानी, भेरूसिंह सिसोदिया, गोपाल सोमानी, सुरेंद्र भदादा, पंडित गोपाल लाल त्रिवेदी, पेंटर हेमंत नामदेव, पंडित राधेश्याम वैष्णव, वार्ड पार्षद राजू सोनी, हनुमान चालीसा मंडल के संयोजक अनिल दाधीच, फूलचंद खटीक, भारत विकास परिषद के सचिव रमेश चंद्र वैष्णव, विजय देशांतरी, बजरंग देशांतरी आदि ने किया।