तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज 19 अक्टूबर को

X
By - vijay |18 Oct 2024 8:32 PM IST
रायपुर। हजरत मोइनुल हसन और हजरत माईंग पीर रहमतुल्ला अलैह (गढ़ वाले बाबा) का तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज 19 अक्टूबर 2024 को होगा। दरगाह सचिव रज्जाक खां पठान (पप्पु जी) ने बताया कि 19 तारीख शाम को जामा मस्जिद रायपुर से चादर का जुलूस निकलेगा। 20 को रात को महफ़िल और कव्वाली का प्रोग्राम रहेगा और 21 को सुबह फजर में कुल की रस्म अदा की जाएगी। बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था खेल मैदान (मेला ग्राउंड) में रखी जाएगी।
Next Story
