आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन रायपुर में488 रोगियों ने लाभ लिया

आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन रायपुर में488 रोगियों ने लाभ लिया
X

रायपुर किशन खटीक// निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन जिसमें क्षार सूत्र विशेषज्ञों डॉ. गुलज़ारी लाल शर्मा, डॉ.सुनील कानोड़िया,डॉ. हिम्मत लाल धाकड़ एवं टीम द्वारा द्वारा 15 मस्सा रोगियों का ऑपरेशन किया गया।

मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेद काढ़ा का सेवन 175 आम जन ने किया। प्रतिदिन योग सेशन का आयोजन किया जा रहा है योग में भारत विकास परिषद के सचिव रमेश चंद्र वैष्णव का विशेष सहयोग मिल रहा है। 11 जनवरी तक प्रतिदिन योग का अभ्यास करवाया जाएगा।

साथ ही कमर दर्द, घुटनों के दर्द आदि रोगों के लिए डॉ.श्याम सुन्दर स्वर्णकार, डॉ.पुष्कर गाड़ियां लोहार द्वारा अग्निकर्म पंचकर्म की सुविधा दी जा रही है।

शिविर प्रभारी डॉ.महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि डॉ.नवीन दत्त जोशी,डॉ.ओम प्रकाश बोहरा, डॉ.हरीश केडिया, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.धर्मपाल खोवाल , डॉ.कोमल यादव तथा आयुष नर्सिंग स्टाफ पूरे मन से सेवाएं दे रहे हैं। आयुर्वेद विभाग द्वारा समस्त व्यवस्थाएं एवं समस्त रोगों की दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

Next Story