नेशनल जीत कर आई खिलाडिय़ों का किया स्वागत

नेशनल जीत कर आई खिलाडिय़ों का किया स्वागत
X

रायपुर। राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा ओपन नेट बॉल और मैराथन दौड़ में राजस्थान की टीम ने हरियाणा को फाइनल में शिकस्त देकर नेशनल ट्रॉफी और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर की दीपाली की कप्तानी में उतरी राजस्थान की टीम ने रोमांचक मेच में जीत प्राप्त की। राजस्थान की टीम में दीपाली (कप्तान), लक्षिता, रामकन्या, खुशी, आशा, आयुषी, रेखा ने अपने कोच महेश दिशांतरी रायपुर की अगुवाई में जीत प्राप्त की। टूर्नामेंट में पानीपत हरियाणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में रामकन्या तेली ने गोल्ड मेडल हासिल किया। टीम के रायपुर पहुंचने पर समाजसेवी अंकुर त्रिवेदी के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने बस स्टैंड पर फूलमाला व मिठाई के साथ स्वागत किया। रायपुर की बालिकाएं पहली बार इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के लिए दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में जाएंगी। इस दौरान बोराणा सरपंच सरिता सालवी, संजय उपाध्याय, गोविंद माली, दिनेश जोशी, राजकुमार सेठिया सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।

Next Story